
आज हम उन्ही समस्या का निदान ले के आये है आप यहाँ गन्ना कैलेंडर जिसमे किस पक्ष के किस कलम में आप का पर्ची है देख सकते है इसके आलावा कितनी पर्ची बनी है,कितनी पर्ची निकल चुकी है ,कितना गन्ना सप्लाई की है ,किस दिन आप ने गन्ना तौल कराई है ,आप को कितने sms भेजे गए है |
आप ये भी देख सकते है की आप के गन्ने का कितना सर्वे हुआ है , आप का कितना गन्ना पेडी में सर्वे हुआ है और कितना गन्ना पौधा में सर्वे हुआ है |
इन सबके आलावा आप ये भी देख सकते है की आप को किस तरह से गन्ना सप्लाई करना है अर्थात बैल गाड़ी से या ट्रक्टर ट्राली से आप कितने कुंतल गन्ना ले जा सकते है आप को जो पर्ची दी गयी हैं वह 15 कुंतल या 45 कुंतल का हैं | आप का गन्ना उत्पाद 85% / कुंतल में कितना गन्ना सर्वे हुआ है वो भी देख सकते है |
तो चलिए पहले जान लेते हैं की आपको कैसे देखना है अगर आप डायरेक्ट देखने चले जायेंगे तो हो सकता है की आप को समझ न आये या आप देख न पाए तो पहले सिख ले |
फिर आप नीचे दिए हुए लिंक "आंकड़े देखने के लिए क्लीक करे " पर क्लीक करके देख सकते है |
देखने का तरीका (how to view ):-
सबसे पहले मेरे पोस्ट में नीचे दिए हुये लिंक पर क्लीक करेंगे |
आप के मोबाइल या कंप्यूटर में ऊपर की तरह एक टैब खुलेगा | इसमें सबसे ऊपर जो खाली बॉक्स है उसमे नील रंग के बॉक्स में जो लिखा है उसे खाली बॉक्स में लिख देंगे और फिर हरे रंग के बॉक्स जिस पर "view" लिखा है क्लिक करेंगे |

view पर क्लिक करने के बाद आप के पास ऊपर की तरह टैब खुलेगा |
इसमें पहला बॉक्स जिसके सामने UGC लिखा है में किसान अपना 'किसान यूनिक कोड ' डालेगे | किसान यूनिक कोड आप के गन्ना फैक्ट्री से मिले पुराने कैलेंडर पर लिखा होगा ये एक 11 नंबर का अंक होता है | इसको डालने के बाद हरे रंग के बॉक्स view पर क्लिक करेंगे | आप के सामने पूरी जानकारी आ जाएगी |
अगर आप के पास यूनिक कोड नहीं है या आप भूल गए है तो घबड़ाने की बात नहीं है | आप UGC वाला बॉक्स खाली छोड़ दे |

आप को UGC वाले बॉक्स के बगल में Distric के सामने "select distric" पर क्लिक करना है और आप जिस जिले से सम्बन्ध रखते है या जिस जिले में आप का गन्ना फैक्ट्री आता है उस जिले को क्लिक करे | मान लीजिये कुशीनगर जिले से हूँ मै कुशीनगर जिला चुनुँगा |

फिर तीसरे बॉक्स में जिसके सामने factory लिखा है उस बॉक्स को क्लिक करेंगे तो आप के सामने जिस जिले को आप ने चूना है वहा की सारी गन्ना factory का लिस्ट आ जायेगा | आप का गन्ना जिस गन्ने factory में गिरता है उसे क्लिक करे | मान लीजिये मेरा गन्ना रामकोला गिरता है तो मै रामकोला चुनुँगा |
उसके बाद आता है एक छोटा सा बॉक्स --अगर आप को village code मालूम है और साथ ही साथ किसान code मालूम है तो आप छोटे से बॉक्स पर क्लिक करे |क्लिक करते ही सही का निसान आ जायेगा नहीं आया तो फिर क्लिक करे |
अब village वाले बॉक्स में आपके पुराने कैलेंडर में village code दिया हुआ होगा उसे डाले और लास्ट वाले बॉक्स में यानि Grower वाले बॉक्स में किसान कोड डाले जो आप के पुराने कैलेंडर या पर्ची में दिया हुआ होता हैं |आप के सामने पूरी जानकारी खुल जाएगी |
अगर आप को village code मालूम नहीं है और साथ ही साथ किसान code भी मालूम नहीं है तो आप छोटे से बॉक्स पर क्लिक नहीं करे | उस छोटे से बॉक्स को छोड़ दे |

अब आप बिना छोटे बॉक्स को क्लिक किये village के सामने वाले बॉक्स को क्लिक करे |आप के चुने हुए गन्ना factory से जितने भी गाव जुड़े होंगे उनका लिस्ट सामने आ जायेगा |आप जिस गाव से सम्बन्ध रखते है उस गाव पर क्लिक करे |मान लीजिये मै विजयपुर खास का रहने वाला तो मै विजयपुर खास चुनुँगा |

अब लास्ट वाले बॉक्स यानि जिसके सामने Grower लिखा है और जिसपर select grower लिखा हैं , पर क्लिक करेंगे | यहाँ आप के गाव से जितने लोग गन्ना गिराते है उनका नाम एक लिस्ट के रूप में आ जायेगा | मान लीजिये आप का नाम बबलू है तो आप बबलू पर क्लीक करेंगे |आप अपना नाम खोज कर उस पर क्लिक करे |
आप चाहे तो अपने गाव के किसी की भी जानकारी ले सकते और दुसरो की मदद कर सकते है |

आप के सामने ऊपर के फोटो की तरह पूरी जानकारी सामने आ जाएगी |और नीचे आप का सर्वे डेटा दिया रहता है |

अब आप नीचे "प्री कैलेंडर" पर क्लिक करेंगे तो ऊपर की फोटो की तरह कैलेंडर आएगा |इसमें आप गन्ना सर्वे ,प्रभावी गन्ना सर्वे ,गन्ना सर्वे 85%/किन्टल देख सकते है |

प्री कैलेंडर के बगल में "गन्ना कैलेंडर " पर क्लिक करते ही ऊपर की फोटो की तरह खुलेगा जिसमे आप जान सकेंगे की किस पक्ष के किस कलम में आपकी पर्ची निकलेगी और कितनी पर्ची बनी है |

गन्ना कैलेंडर के बगल में "सप्लाई टिकट " पर क्लिक करते ही ऊपर की फोटो की तरह आप को पर्ची संख्या ,जरी होने की तारीख ,गन्ना गिराने की तारीख और भी जानकारी मिलेगी |

सप्लाई टिकट के बगल में "गन्ना तौल" पर क्लिक करके आप देख सकते है कितना गन्ना गिराया कितना मूल्य मिलेगा और भी बहुत सी जानकारी ऊपर की फोटो की तरह |

गन्ना तौल के बगल में "एस० एम० एस ० लाग" पर क्लिक करके देख सकते है की कितने sms आप के मोबाइल नंबर पर भेजे गए है ऊपर की फोटो की तरह |
किसान बन्धुओ अपनी जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करे --
"आंकड़े देखने के लिए क्लीक करे "
विज्ञान सम्बंधित और जानकारी के लिए CLICK HERE
कॉलेज /यूनिवर्सिटी के ऑनलाइन फॉर्म के लिए CLICK HERE
लेटेस्ट नौकरी वैकेंशी की जानकारी के लिए CLICK HERE
विज्ञान सम्बंधित और जानकारी के लिए CLICK HERE
कॉलेज /यूनिवर्सिटी के ऑनलाइन फॉर्म के लिए CLICK HERE
लेटेस्ट नौकरी वैकेंशी की जानकारी के लिए CLICK HERE
नोट :-
अगर आप के पास UGC यानि किसान यूनिक कोड नहीं है तो ऊपर की सारी क्रिया करते वक्त आप की किसान यूनिक कोड अपने आप UGC के सामने वाले बॉक्स में आ जायेगा उसे कही नोट कर ले ताकि आप को भभिष्य में DISRTIC ,village ,grower आदि न भरना पड़े |सिर्फ UGC डालते ही सारी जानकारी सामने आ जाएगी |
अगर आप को ये जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने सोशल नेटवर्क पर शेयर कर और किसान भाइयो की मदत करे ताकि उन्हें जानकारी लेने के लिए इधर उधर ना भटकना पड़े | तथा जानकारी लेते समय कोई बात समझ में न आये तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करे या contact us में हमसे contact करे |
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comments box.