Home » » choree hue mobail ka pata kaise lagaen(how to find stolen mobile phone)

choree hue mobail ka pata kaise lagaen(how to find stolen mobile phone)

चोरी हुए मोबाइल का पता कैसे लगाएं(how to find stolen mobile phone)

फ़ोन चोरी होना आज कल आम बात हो गयी है लेकिन इसे आम बात मानकर नजर अंदाज भी नहीं किया जा सकता है वाजिब है की फ़ोन की चोरी होने से रोका नहीं जा सकता है लेकिन अगर फ़ोन चोरी हो जाये ,तो इसे वापिस जरुर पाया जा सकता है 

इस कम में गूगल आप की मदद कर सकता है दरअसल गूगल प्ले स्टोर पर एक एप गूगल फाइंड माई डिवाइस मौजूद है ,जो चोरी हुए फ़ोन को ढूढने में आपकी मदद करेगा चूँकि यह एंड्राइड डिवाइस पर ही कम करेगा i

आइये जानते है इसकी पूरी डिटेल्स

खोए हुए Android डिवाइस को ढूंढें, रिंग करें, लॉक करें और मिटाएं


गूगल फाइंड माई डिवाइस आपको अपने खोए हुए एंड्रॉइड का पता लगाने और उसे वापस पाने तक लॉक करने में मदद करता है।


विशेषताएं

  • मानचित्र पर अपना फ़ोन, टैबलेट या घड़ी देखें। यदि वर्तमान स्थान उपलब्ध नहीं है, तो आपको अंतिम ज्ञात स्थान दिखाई देगा।
  • हवाई अड्डों, शॉपिंग सेंटरों या अन्य बड़े भवनों में अपना उपकरण ढूंढने में आपकी सहायता के लिए इनडोर मानचित्रों का उपयोग करें
  • डिवाइस स्थान और फिर मानचित्र आइकन टैप करके Google मानचित्र के साथ अपने डिवाइस पर नेविगेट करें
  • पूरी मात्रा में ध्वनि चलाएं, भले ही आपका उपकरण मौन पर हो
  • डिवाइस को मिटा दें या इसे लॉक स्क्रीन पर एक कस्टम संदेश और संपर्क नंबर के साथ लॉक करें
  • नेटवर्क और बैटरी की स्थिति देखें
  • हार्डवेयर विवरण देखें


अनुमति सूचना

• स्थान: मानचित्र पर आपके उपकरण का वर्तमान स्थान दिखाने के लिए आवश्यक है

• संपर्क: आपके Google खाते से जुड़े ईमेल तक पहुंचने के लिए आवश्यकता है


फाइंड माई डिवाइस गूगल प्ले प्रोटेक्ट का हिस्सा है


कैसे करेगा काम


अगर आपका फोन चोरी हो जाएं, तो सबसे पहले किसी भी दूसरे स्मार्टफोन में गूगल फाइंड माई डिवाइस ऐप को डाउनलोड करना चाहिए। 

इसके बाद गूगल फाइंड माई डिवाइस ऐप को ओपन करें। फिर चोरी हुये फोन में लॉग-इन Gmail को गूगल फाइंड माई डिवाइस ऐप में लॉग-इन करें।

इसके बाद चोरी हुये फोन की लाइव लोकेशन पता चल जाएगी, जिससे फोन को ट्रैकर किया जा सकेगा।साथ ही जानकरी मिल जाएगी कि आपके फोन में कितने प्रतिशत बैटरी बची है।

इसके गूगल फाइंड माई डिवाइस ऐप में तीन अन्य ऑप्शन Play Sound, Secure Device और ERASE Device दिये गये हैं।

Play Sound ऑप्शन की मदद से फोन को रिंग करा सकते हैं. फिर फोन साइलेंट में ही क्यों ना हो।

साथ ही Secure Device की मदद से चोर को मैसेज भेजकर फोन भेजने को कह सकते हैं। तीसरा ऑप्शन Erase Device है, जिससे फोन के जरूरी डॉक्यूमेंट और फोल्डर को डिलीट किया जा सकता है।

कैसे करे डाउनलोड 


गूगल फाइंड माई डिवाइस ऐप Google Play Store पर मौजूद है, जहां से ऐप को डाउनलोड करके फोन में इंस्टॉल किया जा सकेगा। यह मात्र 1.8MB का ऐप है। जिसे 101 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।


0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

please do not enter any spam link in the comments box.