Home » » मेडिकल के महत्वपूर्ण टर्म्स (medical important terms)

मेडिकल के महत्वपूर्ण टर्म्स (medical important terms)

क्या  आप मेडिकल में इस्तेमाल होने वाले महत्वपूर्ण और रोचक टर्म्स/तथ्य को जानते है जो अक्सर अस्पतालों में हॉस्पिटल और मेडिकल लाइन में सुने जाते है | तो चलिए जानते है कुछ terms को -

medical facts

मेडिकल के महत्वपूर्ण और रोचक टर्म्स (medical important and interesting terms):-


राइनिटिस (Rhinitis) नाक के अन्दर उपस्थित श्लेष्मक झिल्ली (Mucous membrane)में सूजन।

टॉन्सिलाइटिस (Tonsillitis) विषाणु या जीवाणु द्वारा टॉन्सिल्स में उत्पन्न सूजन।

स्टोमेटाइटिस (Stomatitis) मुख में सूजन व छाले।

हीट स्ट्रोक (Heat stroke) लू लगना।

मध्य कर्ण (Middle ear) का संक्रमण ओटाइटिस मीडिया (Otitis media) कहलाता है तथा इसके लक्षणों में शामिल हैं-कान में खुजली होना, कान से स्राव आना, कान में दर्द, बुखार, चिड़चिड़ापन, भूख कम लगना, बैचेनी आदि।

*   एक जले हए रोगी में वाउण्ड केयर का प्राथमिक उद्देश्य होता है घाव को सक्ष्मजीवों के संक्रमण से सुरक्षा करना।

एमेनोरिया (Amenorrhea) का अर्थ होता है, मासिक स्राव का न होना।

स्केबीज (Scabies) एक चर्म रोग है।

• बडी आंत में उपस्थित म्यूकस आंत्रीय दीवारों की जीवाणुओं एवं मलीय अम्लों से सुरक्षा करने का कार्य करती है।
• एक अधिक आयु वाले रोगी में कब्ज होने की सम्भावना अधिक होती है, क्योंकि कॉलोन में उपस्थित चिकनी पेशियाँ अपनी गति खो चुकी होती हैं।
*   मेमोग्राफी एक रेडियोग्राफिक तकनीक है, जिसका उपयोग कर स्तन कैंसर का पता लगाया जा सकता है।
• 24 घण्टे का सामान्य मूत्र त्याग 1500-2000 मिली होना चाहिए।

.*   एक एक्वायर्ड इम्यूनो डेफिसिएन्सी सिन्ड्रोम (Acquired Immuno Deficiency Syndrome or AIDS) वाले रोगी में (Drug therapy) का प्राथमिक लक्ष्य है रोगी में द्वितीय संक्रमणों (Secondary infections) को रोकना।

टॉक्सिक शॉक सिण्ड्रोम (Toxic shock syndrome) का कार्डिनल लक्षण है, तेज बुखार का आना।

 *   पेप्टिक अल्सर का प्रमुख लक्षण है, उल्टी के साथ चमकीले या गहरे रंग के रुधिर का आना।

टेकीपीनीया (Tachypnea) का अर्थ होता है, श्वसन दर का अधिक होना तथा ब्रेडीपिनिया (Bradypnea) का अर्थ होता है, श्वसन दर का कर हो जाना।

फरटाइलिटी या उर्वरता (Fertility) वंश का उत्पादन करने हेतु प्राकृतिक क्षमता


एक गाउट अर्थराइटिस (Gouty arthritis) के रोगी को पथरी का निर्माण रोकने के लिए ज्यादा मात्रा में द्रव पदार्थ लेने चाहिए।

• एक रोगी, जिसे कीमोथैरेपी दी जा रही है उसे उच्च कैलोरी एवं उच्च प्रोटीन युक्त भोजन लेना चाहिए।

बिलरोथ-II सर्जिकल ऑपरेशन को गैस्ट्रोडयूडेनोस्टोमी भी कहते हैं। इसमें आमाशय के आंशिक भाग को शल्य क्रिया द्वारा काटकर शेष भाग को जेजुनम के साथ जोड़ दिया जाता है। (Permanently immovable) बनाने हेतु किया गया ऑपरेशन।

आथ्रोप्लास्टी (Arthroplasty) एक सन्धि की गति बढ़ाने हेतु किया गया ऑपरेशन।

कोलेसिस्टेक्टॉमी (Cholecystectomy) पित्ताशय को सर्जरी द्वारा हटाना।

कोलेसिस्टेन्टेरोस्टॉमी (Cholecystenterostomy) पित्ताशय (Gall bladder) व आँतों के मध्य एक सम्बन्ध बनाना।

कार्डोटॉमी (Chordotomy) स्पाइनल कार्ड (Spinal cord) के विभिन्न नर्व के क्षेत्रों (Nerve tracts) को विभाजित करना। लाज

कोल्पोरैफी (Colporrhaphy) योनि की दीवार (Vaginal wall) की मरम्मत करना।

क्रेनियोटॉमी (Craniotomy) ट्यूमर को निकालने हेतु खोपड़ी में छिद्र करना। आसान करने हेतु दूसरी अवस्था में पेरिनियम पर सर्जिकल बनाना।

गेस्ट्रेक्टॉमी (Gastrectomy) आमाशय का पूर्णरूप से हटाना।

गेस्ट्रोइन्टेरोस्टॉमी (Gastro-enterostomy) आमाशय व छोटी आंत के बीच एनास्टोमोसिस (Anastomosis) बनाना।

गेस्ट्रोस्कॉपी (Gastroscopy) फ्लेक्सीबल गेस्ट्रोस्कोप (Flexible gastroscope) की सहायता से आमाशय की भीतरी जाँच करना।

गेस्ट्रोटॉमी (Gastrotomy) किसी बाहरी एजेण्ट को हटाने हेतु आमाशय में ओपनिंग बनाना।

हर्नियोटॉमी (Herniotomy) सर्जरी द्वारा हर्निया (Hernia) की मरम्मत करना।


इलियोटॉमी (Ileotomy) छोटी आंत के इलियम भाग में सर्जिकल ओपनिंग बनाना।

लैरिन्गेक्टॉमी (Laryngectomy) लैरिक्स को सर्जरी के माध्यम से हटाना।

मेनीसेक्टॉमी (Menisectomy) घुटने की सन्धि (Knee joint) की उपास्थि को हटाना।

मायोमेक्टोमा (Myomectoma) यूट्रीन फाइब्रोइड [(Uterine fibroid (myoma)] को सर्जरी द्वारा हटाना।

नेफ्रोपेक्सी (Nephropexy) वृक्क को सामान्य स्थिति में बनाए रखने हेतु Posterior abdominal wall के साथ Suturine करना।

ओफेरेक्टॉमी (Oophorectomy) सर्जरी द्वारा एक या दोनों अण्डाशयों को हटाना।

ओवेरियोस्टॉमी (Overiostomy) अण्डाशय के सिस्ट के ड्रेनेज (Drainage) हेतु अण्डाश्यी ओपनिंग बनाना।

पाएलोरोप्लास्टी (Pyloroplasty) आमाशय के पायलोरिक ऑब्सट्रक्शन के उपचार हेत।

थोरेसेक्टॉमी (Thoracectomy) एक तरफ की कुछ पसलियों को सर्जरी द्वारा हटाना।

.*  थोरेकोस्कोप (Thoracoscope) सीने (Chest) की दीवार में थोरेकोस्कोप द्वारा प्लूरल स्पेस (Pleural space) का परीक्षण करना।

  
 share with medical students and social media.


                   

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

please do not enter any spam link in the comments box.