Home » » सुकन्या समृद्धि योजना sukanya samriddhi yojna

सुकन्या समृद्धि योजना sukanya samriddhi yojna

sukanya yojna
sukanya samriddhi yojna
हमारे देश में आज भी लडकियों को बोझ समझा जाता है हाला की लडकिय किसी भी कम में पीछे नहीं है चाहे वो बिजनेस हो ,जाब हो या एजुकेशन हो ज्यादातर लोग लडकियों को बोझ इस लिये संझते है क्योकि की उनकी हायर एजुकेशन और उनकी शादी पर काफी खर्चा करना पड़ता है इसी समस्या को सुलझाने के लिए सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की है |

इसमें आप कम से कम 250 रूपये से लेकर अधिक से अधिक 150000 रूपये प्रति साल जमा कर सकते है और 15 साल तक जमा करना होता है | जिससे आप को मैचुयोरिटी पर एक साथ ही एक बड़ा अमाउंट मिल जाता है उससे आप अपनी लड़की की शादी या उसकी एजुकेशन को आसानी के साथ पूरा करा सकते है |

इस योजना की दो खास बाते है पहली तो ये इसमें आप को इंटरेस्ट काफी हाई मिलता है पोस्ट ऑफिस की किसी भी दूसरी योजना या बैंक की किसी भी RD,FD,से कही ज्यदा इंटरेस्ट इसमें आप को दिया जाता है आज की तारीख में इसमें 1.5 % इंटरेस्ट दिया जा रहा है हाला की २०१६ -१७ में इसमें 9.1% की इंटरेस्ट भी दिया गया है |

दूसरी खास बात ये है की इसमें आप को टैक्स से छुट मिल जाति है इसमें आप को अमाउंट पर कोई भी टैक्स नहीं देना होता है जबकि अगर आप  RD,FD पर 10000 रूपये से ज्यदा कमाते है तो आप को टेक्स देना होता है|


सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ कौन ले सकता है ?सुकन्या समृद्धि योजना की पात्रता (sukanya samriddi yojna ki patrta):-


अगर आप की कोई लड़की है जिसकी आयु 10 साल या इससे कम है तो आप उसका अकाउंट खुलवा सकते है सुकन्या समृद्धि योजना के तहत |आप एक  लड़की की मैक्सिमम एक ही अकाउंट खुलवा सकते है और आप अपनी maximum 2 लडकियों का अकाउंट इस योजना के तहत खुलवा सकते है इसका एक एक्सेप्शन(अपवाद ) भी है अगर आप की दूसरी लड़की के साथ कोई जुड़वाँ लड़की पैदा होती है तब आप इस योजना के तहत 3 अकाउंट खुलवा सकते है |

इसका लाभ केवल भारतीय लोगो को होता है इसलिए आप की लड़की NRI (विदेशी ) है तब आप
इस योजना के तहत उसका अकाउंट नहीं खुलवा सकते है |



सुकन्या समृद्धि योजना के आवश्यक दस्तावेज या डाक्यूमेंट्स (documents of sukanya samriddhi scheme):-



  1. जिस लड़की का अकाउंट खुलवाना है उसकी एक पासपोर्ट साइज़ की फोटो |
  2. लड़की की जन्म प्रमाण पत्र |
  3. लड़की के माता पिता या गार्जियन का आईडी प्रूफ जिसमे पेन कार्ड ,ड्राइविंग लिसेंस ,आधार कार्ड या पासपोर्ट लगा सकते है |
  4. लड़की के माता पिता या गार्जियन का निवास प्रमाण पत्र जिसमे आधार कार्ड या पासपोर्ट,बिजली का बिल ,पानी का बिल ,राशन कार्ड लगा सकते है |



सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट कैसे खोले ?(how to open sukanya samriddhi account) :-


इस योजना के तहत आप अपने आस पास के किसी भी पोस्ट ऑफिस में या किसी भी authorised बैंक में जैसे की स्टेट बैंक आफ इंडिया ,पंजाब नेशनल बैंक ,axsis बैंक  ,hdfc बैंक आदि में जाकर के अकाउंट खुलवा सकते है |

आप किसी भी पोस्ट ऑफिस में या बैंक में जाये आप को वहा सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म मिलता है आप को वह फॉर्म भरना है और उस पर अपनी बेटी का एक फोटो लगाना है उसके साथ आपको डॉक्यूमेंट लगाना है जैसा की ऊपर मैंने बताया है |फॉर्म भरके इसके साथ डाक्यूमेंट्स लगा कर आप को बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा करने है और साथ ही आप को 250 रूपये जमा करने है अकाउंट खोलने के लिए |


सुकन्या समृद्धि खाते में कितना पैसा और कैसे जमा करने है ? (how much money deposit in sukanya samriddhi account) :-


आप इस खासे में किसी भी तरीके से पैसे जमा कर सकते है या तो आप पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर के चेक जमा कर सकते है कैश जमा कर सकते है या डिमांड ड्राफ्ट जमा कर सकते है या आप ऑनलाइन भी जमा कर सकते है इसमें आप maximum 250 रूपये से लेकर अधिक से अधिक 150000 रूपये प्रति साल जमा कर सकते है |

 अगर आप एक साल में 250 रूपये भी जमा नहीं कर पाते है तो आप से 50 रूपये की पेनाल्टी वसूल की जाएगी |अगर आप पेनाल्टी नहीं भरते है तो आप का सुकन्या खाता deactivate हो जायेगा तब आप को सुकन्या वाला इंटरेस्ट नहीं मिलेगा बल्कि सेविंग अकाउंट वाला इंटरेस्ट दिया जायेगा लेकिन बाद में कभी भी पेनाल्टी भर के दुबारा से चालू करा सकते है |


सुकन्या समृद्धि खाता ट्रांसफर (how to transfer sukanya samriddhi account):-


आप इस अकाउंट को दूसरी जगह भी ट्रांसफर करा सकते है अगर आप एक जगह से दूसरी जगह चले जाते है | तो आप दूसरी जगह जाने का प्रमाण देना होगा और आप अपने पोस्ट ऑफिस या बैंक से किसी दुसरे पोस्ट ऑफिस या बैंक में ट्रांसफर करा सकते है |


सुकन्या समृद्धि खाता कब मैचुयोर होगा(when sukanya samriddhi account mature) :-


जिस तारीख को आप  सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाते है उस तारीख से अगले 21 साल बाद ये अकाउंट मचुयोर हो जाता है अकाउंट मचुयोर होने के बाद आप को कोई इंटरेस्ट नहीं दिया जाता है इसीलिए आप को मैचुयोर  हो जाने के बाद इससे अपना बलेंस निकाल के अकाउंट बंद कर देना चाहिए|


सुकन्या समृद्धि खाता से पैसे कब निकल सकते है ?(when withdraw money from sukanya samriddhi scheme) :-


अगर आप की लड़की की आयु 18 साल हो चुकी है तब 21 साल से पहले ही इस अकाउंट से पैसा निकाल के इस अकाउंट को बंद कर सकते है इसके आलावा लड़की की हायर एजुकेशन के लिए भी पैसे निकाल सकते है लेकिन कंडीसन ये है की आप की लड़की की आयु 18 साल कम से कम होनी चाहिए तो आप उसकी हायर एजुकेशन के लिए मिनिमम 50 % अमाउंट निकल सकते है |

मान लीजिये की  सुकन्या समृद्धि खाता में 6 लाख रूपये है तो आप उसकी हायर एजुकेशन के लिए 18 साल हो जाने पर   3 लाख रूपये निकाल सकते है |

अगर 18 साल से पहले लड़की की मौत हो जाती है या वह NRIहो जाती है तब अकाउंट बंद करना पड़ता है |लड़की की मौत होने पर डेथ सर्टिफिकेट लगाना पड़ेगा  और आप को पूरा अमाउंट वापस करके खाता बंद कर दिया जायेगा |


सुकन्या समृद्धि खाता में कितना जमा करने पर मैचुयोर पर कितना पैसा मिलेगा ? (how many deposit in sukanya samriddhi scheme):-


मन लीजिये की आप हर महीने 1000 रूपये डालते है तो साल में आप 12,000 रूपये जमा कर देते है | सुकन्या समृद्धि खाता में आप अधिकतम 15 साल तक पैसा जमा कर सकते है इस हिसाब से आप 15 साल में 180,000 रूपये जमा  कर देंगे |

अगर आप को हर साल 8.50 % का इंटरेस्ट दिया जाता है तो 21 साल में मचुयोर्टी पर आप को 599,702 रूपये मिलेंगे |

ऐसा जरुरी नहीं की आप को हर महीने फिक्स अमाउंट जमा करने है आप इसमें 250 रूपये से लेकर 150,000 रूपये प्रति साल  तक जमा कर सकते है  और आप को इंटरेस्ट के अनुसार हर साल जोड़ के मचुयोर्टी पर आप को अमाउंट दिया जायेगा |


निष्कर्ष (conclusion):-

अगर आप की 10 साल से छोटी कोई बेटी है तो इस योजना में पैसे इन्वेस्ट करना एक अच्छा आप्शन है क्योकि इसमें आप को हाई इंटरेस्ट मिलता है और टैक्स से भी छुट मिल जाता है |

                                       
Facebookinstagram

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

please do not enter any spam link in the comments box.