Home » » स्टेरॉयड (STEROIDS)

स्टेरॉयड (STEROIDS)

 स्टेरॉयड (STEROIDS)

स्टेरॉयड कार्बनिक यौगिकों की एक महत्त्वपूर्ण श्रेणी हैस्टेरॉयडों का सामान्य लक्षण उनमें स्टेरॉयड न्यूक्लिअस (steroid nucleus)की उपस्थिति है। स्टेरॉयड न्यूक्लिअस स्टेरॉयडों का आण्विक ढ़ांचा (molecular framework) है जिसमें 17 कार्बन परमाणु चार रिंगों में व्यवस्थित हैं (चित्र21.1)।


स्टेरॉयड


स्टेरॉयड न्यूक्लिअस की तीन 6 सदस्यी कार्बन रिंगें (A,B,C) और एक 5 सदस्यी कार्बन रिंग (D) है। सभी स्टेरॉयड इसी न्यूक्लिअस के व्युत्पन्न हैं। जिसके कुछ सदस्य हैं : लिंग हॉरमोन (sex hormones), कोलेस्टेरॉल(cholesterol), कॉर्टिसॉन (cortisone), पित्त अम्ल (bile acids), गर्भनिरोधक (contraceptives) और उपचयी स्टेरॉयड (anabolic steroids) स्टेरॉयड जैविक महत्त्व के यौगिक हैं। कुछ प्राकृतिक स्टेरॉयडों के शरीर क्रियात्मक प्रकार्य निम्नलिखित हैं:


प्राकृतिक स्टेरॉयड (Natural Steroid)

1. लिंग हॉरमोन (Sex hormones): एस्ट्राडिऑल (स्त्री यौन हॉरमोन) और टेस्टोस्टीरोन (पुरुष यौन हॉरमोन):

प्रकार्य (Function) : गौण स्त्री और पुरुष यौन लक्षणों का नियन्त्रण।


2. सगर्भता हॉरमोन (Pregnancy hormones) और प्रोजेस्टरोन (Progesterone) :

प्रकार्य (Function) : जनन और जनन-चक्र का नियन्त्रण।


3. कॉर्टिसॉल और कॉर्टिसॉन (Cortisol and Cortisone):

प्रकार्य (Function): उपापचय (metabolism) का नियन्त्रण।


4. कोलिक अम्ल (Cholic acid) और पित्त लवण (Bile salts) :

प्रकार्य (Function): वसा का पाचन (digestion)|


5. कोलेस्टेरॉल (Cholesterol) :

प्रकार्य (Function) : कोशिका झिल्ली (cell membrane) का घटक।


कृत्रिम स्टेरॉयड (Synthetic Steroids)

कृत्रिम स्टेरॉयडों में से कुछ स्टेरॉयड हैं :

(i) गर्भनिरोधक (Contraceptives),

(ii) गर्भपात कारक (Abortive agents),

(iii) उपचयी स्टेरॉयड (Anabolic steroid) : शरीर की मांसपेशियों का आकार बड़ा करने और सुदृढ़ बनाने, शरीर के गठन व शारीरिक पुष्टि (body building), शारीरिक श्रम करने की क्षमता की वृद्धि करने से सम्बन्धित औषधियाँ (drugs) जिनका खिलाड़ियों द्वारा उपयोग करने पर प्रतिबन्ध है।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

please do not enter any spam link in the comments box.