Home » » क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान (credit card )

क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान (credit card )

how to use credit card
credit card
आज कल हम कही भी ऑनलाइन पेमेंट करने जाते है तो अक्सर एक आप्शन credit कार्ड का होता है और कई लोगो के दिमाग में आता है की credit card क्या होता है कहा से मिलता है और किसे मिलता है | इस लिए आज मै आप को credit card से जुडी बहुत सारी जानकारी बताने वाला हूँ |
जैसे की credit card क्या होता है ,credit card के लिए अप्लाई कैसे करते है ,किन लोगो को credit card दिया जाता है ,credit card का उसे कैसे होता है और credit card के फायदे और नुकसान क्या होते है | इन सारी चीजो के बारे मे आज हम जानेंगे |


क्रेडिट कार्ड होता क्या है ?(what is credit card) :-

जैसे की  एटीएम कार्ड होता है ,डेबिट कार्ड होता है ठीक वैसे ही credit card होता है लेकिन इनमे अन्तर ये होता  है की  एटीएम कार्ड,डेबिट कार्ड हमारे अकाउंट से लिंक होता है जबकि क्रेडिट कार्ड किसी बैंक अकाउंट से लिंक नहीं होता है |

इसलिए हम डेबिट कार्ड से उतने ही पैसे खर्च कर सकते है जितने की हमारे बैंक अकाउंट में होता है क्योकि यह अकाउंट से लिंक होता है जबकि क्रेडिट कार्ड जब बैंक हमें जरी करता है तो इसमें एक लिमिट देता है जो की 25000 से 300000  रूपये तक कुछ भी हो सकती है और वह लिमिट हम एक महीने में खर्च कर सकते है |


क्रेडिट कार्ड किन लोगो को दिया जाता है(which person can get credit card)  :-

अगर आप के पास एक अच्छा इनकम सोर्स है या कोई अच्छी सेलरी वाली कोई जॉब है या भी कोई अच्छा बिजनेश चल रहा है और साथ ही आप का सिविलियन स्कोर अच्छा है तो आप को आसानी से क्रेडिट कार्ड मिल जाता है |


क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करे (HOW TO APPLY CREDIT CARD):-

क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के दो तरीके है आप ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते है और ऑफलाइन भी अप्लाई कर सकते है  |आप जिस बैंक का क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है उसकी वेबसाइट पर जाकर के डायरेक्ट अप्लाई कर सकते है |

जैसे की आप state bank of India का क्रेडिट कार्डलेना चाहते है तो आप sbicard.com पे जाकर के इसके लिए अप्लाई कर सकते है और अगर hdfc का क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है तो आप hdfc की net banking में जाकर के वहा आप को अप्लाई करने का आप्शन मिलता है आप वहा से अप्लाई कर सकते है अगर आप चाहे तो ऑफलाइन  शीधे बैंक में जाकर के ऑफलाइन फॉर्म भर सकते है उससे भी आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है |

जैसे ही आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते है तो एक महीने में आप के परमानेन्ट एड्रेस पर भेज दिया जाता है और उसके बाद इसका उपयोग कर सकते है |


क्रेडिट कार्ड का यूज़ कैसे होता है (USE of CREDIT CARD):-

जब बैंक आप को क्रेडिट कार्ड जरी करता है तो इसकी एक लिमिट पहले से ही फिक्स करके देता है जो की  25000 से 300000  रूपये के बीच में  कुछ भी हो सकती है जो समय के साथ साथ बढ़ती रहती है जितनी लिमिट बैंक  फिक्स कर देता है उतना ही आप ऑनलाइन शौपिंग में या किसी को ऑनलाइन पेमेंट करने में या एटीएम मशीन में कैश निकलने में यूज़कर सकते है |

आप अगर चाहे तो एटीएम से कैश निकालसकते है लेकिन उसमे जो पेनाल्टी है वह कैश निकलने के साथ ही शुरू हो जाति है इसलिए क्रेडिट कार्ड से कभी भी कैश नहीं निकालनी चाहिए आप को इससे हमेश ऑनलाइन ही पेमेंट करना चाहिए या शौपिंग बगेर करना चाहिए |

जैसे आप कही भी डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते है  ठीक वैसे ही उन जगहों पर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है |


क्रेडिट कार्ड के फायदे (advantage of credit card):-

क्रेडिट कार्ड के बहुत सारे फायदे होते है सबसे बड़ा फायदा तो इसका ये होता है की अगर हमे इमरजेंसी में पैसे की जरुरत पड़ जाये और हम किसी से पैसे ना मांग पाए या कोई हमें पैसे ना दे तो उस समय आप अपने क्रेडिट कार्ड से पैसे निकल के उपयोग कर सकते है और बाद में एक महीने में उसका बिल चूका सकते है |

दूसरा फायदा ये होता है की आप इससे ऑनलाइन शौपिंग करते है या फिर ऑनलाइन पेमेंट करते है तो इसमें आप को कुछ reword points मिलते है जिन्हें आप redeem कर सकते है

और तीसरा फायदा ये होता है की जब आप इससे पेमेंट करते है तो उसमे काफी छुट भी मिलती है जैसे आप अमेज़न में देखा होगा की उसमे लिखा होता है की आप hdfc क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते है तो आप को 10 % का डिस्काउंट दिया जायेगा |


क्रेडिट कार्ड के नुकसान(disadvantage of credit card) :-

जिस तरह से क्रेडिट कार्ड के काफी फायदे है उसी तरह से इसके काफी सारे नुकसान भी है | सबसे बड़ा नुकसान तो ये है की अगर आप इसका बिल चुकाने में चुक जाते है यानि आप की चुकाने की तारीख 28 है और आप बिल नहीं चुकाते है तो आप के ऊपर अच्छी खासी पेनाल्टी लग जाती  है |

दूसरा बड़ा नुकसान ये है की  यदि आप क्रेडिट कार्ड से एटीएम मशीन से कैश निकलते है तो कैश निकालने के दिन से ही आप के ऊपर पेनाल्टी लगना  शुरू हो जाता है जब तक की आप जो कैश निकला है चूका नहीं देते है |

तीसरा बड़ा नुकसान ये है की यदि आप का क्रेडिट कार्ड खो जाता है और कोई आदमी इससे इंटरनेशनल ट्रांसफर कर लेता है तो उसमे आप को OTP भी नहीं मिलता है क्योकि इंटरनेशनल  ट्रांसफर में क्रेडिट कार्ड के आगे का नंबर और पीछे का CVV नंबर से ट्रांसफर हो जाता है और OTP भी नहीं आता है | OTP सिर्फ नेशनल ट्रांसफर में आता है इसलिए क्रेडिट कार्ड खोने पर तुरंत बंद करा देना चाहिए |

एक बड़ा नुकसान क्रेडिट कार्ड का ये भी है की इससे फिजूल खर्ची ज्यादा होती है यानि की अगर आप कोई सामान  नहीं भी खरीदना चाहते है और आप के पास क्रेडिट कार्डहै तो आप के मन में आएगा की खरीद लेते है क्योकि बिल की टेंशन कोई लेता ही नहीं है सोच लेते है की अभी तो एक महीने बाद  बिल चुकाना है तो इसलिए कोई टेंशन नहीं होती तो इससे काफी फिजूल खर्ची होती है वो भी क्रेडिट कार्ड के होने की बजह से |


क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे आता है (how came credit card bill):-

जब हम क्रेडिट कार्ड से कही पर शौपिंग करते है या पेमेंट करते है तो उसके कुछ दिन के बाद बिल जेनरेट होता है और बिल जेनरेट होने के बाद भी लगभग 15 से 20 दिन का समय मिलता है उस बिल को चुकाने के लिए जो की कभी कभी एक महीने का भी होता है |

यदि हम कभी अपने क्रेडिट कार्ड से पैसा खर्च  करते है तो उसके बादलगभग 50 दिन के बाद हमे उसका पेमेंट करना होता है जब हम खर्च करते है तो उसके कुछ दिन के बाद बिल जेनरेट होता है और बिल जेनरेट होने के कुछ दिन बाद हमें उसको चुकाना होता है |

बिल जो है वो हमारे  net-banking में भी दिखायी देता है और एक कागज का बिल भी हमारे परमानेंट एड्रेस पर भेज दिया जाता है उसमे सारी जानकारी होती है की आप ने कितना पैसा कहा खर्च किया है या चुकाया है और साथ ही अगर कोई पेनाल्टी लगी होगी तो उसकी भी जानकारी रहती है और उसमे बिल चुकाने की तारीख भी होती है |

इसमें आप को दो आप्शन दिया जाता है एक तो आप पूरा बिल जमा करे या मिनिमम से मिनिमम इतना जमा करे जो उस बिल पर लिखा होता है | मेरा suggestion है की आप पूरा जमा करे क्योकि अगर आप मिनिमम अमाउंट जमा करते है और जो बाकि रह जाता है उसपर पेनाल्टी लगती है |


क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे चुकाते है (how to pay credit card bill):-

क्रेडिट कार्ड का बिल आप डायरेक्टली net banking में जाकर चूका सकते है या बहुत सारे एप्लीकेशन है वहा जाकर क्रेडिट कार्ड का नंबर डालकर चूका सकते है जैसे फोनपे अप्प्स पर  | या फिर आप अगर चाहे तो बैंक में जाकर ऑफलाइन क्रेडिट कार्ड का बिल चूका सकते है |


निष्कर्ष(conclusion) :-

हम कह सकते है की जहा क्रेडिट कार्ड के कई नुकसान है वाही इसके बहुत सारे फायदे भी है जैसे  reword points मिलते है जिन्हें आप redeem कर सकते है और बहुत सारे शौपिंग वेबसाइट है जहा credit card पर डिस्काउंट देती है |

                                         
facebookinstagram

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

please do not enter any spam link in the comments box.