Home » , » पोस्ट ऑफिस में मोबाइल से खाता खोले (online post office banking)

पोस्ट ऑफिस में मोबाइल से खाता खोले (online post office banking)

OPEN ACCOUNT IN POST OFFICE
INDIAN POST OFFICE
पोस्ट ऑफिस के खाते के बारे में आप लोगो ने सुना ही होगा की इसमे काफी सारी फैसिलिटी मिलती है, काफी अच्छी अच्छी स्कीम होती है, जिसमे आप पैसा save कर सकते है |

पोस्ट ऑफिस खाता के लाभ (BENEFIT OF POST OFFICE ACCOUNT) :-


साथ ही सबसे बड़ी बात ये होती है की अगर आप बैंक में पैसे जमा करते है या उसमे RD खोलते है तो उसमे सिर्फ 100000 रुपया ही save होता है |यानि अगर उस बैंक का दिवालिया निकल जाये तो सरकार की जिम्मेदारी है की वह आप को 100000 रूपये तक वापस दिलवायेगी और बाकि का सेविंग पैसा डूब जायेगा |लेकिन पोस्ट ऑफिस में ऐसा नहीं होता है इसमें चाहे 5 लाख रूपये या 10 लाख रूपये जमा करके रखे आप के पैसे हमेसा सुरक्षित रहेंगे |

पोस्ट ऑफिस आज के समय में (POST OFFICE IN MODERN TIME):-


पहले पोस्ट ऑफिस के खाते काफी Simple होते थे लेकिन आज के टाइम में पोस्ट ऑफिस डिजिटल हो चुके है इसलिए पोस्ट ऑफिस के खाते के साथ आप को debit card ,checkbook,IMPS,FD ,NOMINATION सभी तरह की फैसिलिटी डी जाती है |

तो मै आज आप को बताने वाला हूँ  की कैसे पोस्ट ऑफिस में 5 मिनट में मोबाइल से खाता खोल सकते है | तो चलिए जानते है ---

post office me khata khole
IPPB MOBILE BANKING
सबसे पहले PLAY STORE से IPPB MOBILE BANKING (India post payment bank) की एप्लीकेशन डाउनलोड कर लीजिये |


डाउनलोड करने के बाद आप से कुछ परमिशन लेगा जिसे आप allow कर देंगे |

इसके बाद आप को दो आप्शन देगा अगर आप के पास पहले से अकाउंट है तो लॉग इन करेंगे और अगर आप new है तो आप "open your account now" पर क्लिक करेंगे  |




mobile se post office me khata khole

उसके बाद आप खुले हुए पेज  पर अपना मोबाइल नंबर डालेंगे जो आप खाते से लिंक रखना चाहते है  और फिर अपना PAN CARD नंबर डालेंगे और "continue" पर क्लीक करेंगे |

आप के पास डाले गए नंबर पर OTP आएगा ,अगर आप के पास otp नहीं आती है तो re-generate otp पर क्लिक करेंगे और otp दाल  के  submit पर क्लिक करेंगे |



india post payment



उसके बाद आप अपना Adhara number या फिर Adhara virtual id दोनों में से एक पर क्लिक करके details भरेंगे |

आप के आधार कार्ड से जो भी मोबाइल नंबर लिंक है उस पर एक OTP आएगा |उसे डालकर 'submit' पर क्लिक करेंगे |








mobilr se khata khole



अब आपको खुले पेज पर personal information ,pan & communication address ,nominee details ,additional information ,और account information भरना होगा |

इसमें आप  nominee details भरना चाहे तो भरे  या फिर बाद में भी भर सकते है |




account information में आप से पूछेगा की आप को statements चाहिए  तो आप yesकर देंगे और आगे के आप्शन में पूछा जायेगा की आप को statements कैसे चाहिए तो आप postal पर क्लिक करे इससे क्या होगा की आप को सारी जानकारी एक कागज पर by post आप को आप के परमानेंट address पर भेजेगा जो आप को प्रिंट नहीं करनी पड़ेगी और जरुरत पड़ने पर आप  उसे कही डाक्यूमेंट्स के तौर पर लगा सकते है |अगर आप चाहे तो online पर क्लिक करके  भी ले सकते है | ऑनलाइन में statements आप के ईमेल पर भेज देगा |


उसके  बाद 'I agree to IPPB terms & conditions' पर क्लिक करके 'save' पर क्लिक करेंगे |


grameen dak sewaks






अब पूरा फॉर्म भरने के बाद 'continue' पर क्लिक करेंगे |

pay utility






अब आप confirmation पेज पर आ जायेंगे |यहाँ आप mobile banking ,sms banking ,और missed call banking  जो भी सेवा लेना चाहते है उस पर  क्लिक करे और नीचे आप की पूरी details आई होगी उसे एक बार ध्यान से देख ले की कोई चीज गलत तो नहीं भरा है |

अगर कोई चीज गलत है तो उसे पेन्सिल वाले आइकॉन पर क्लिक करके सही करे |सब कुछ सही होने  के  बाद 'confirm' पर क्लिक करेंगे |

confirm करते ही आप के मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा | आप  otp को डालेंगे और ये  automatically submit हो जायेगा |





transfer money



और finally आप का अकाउंट बन जायेगा और आप को customer id और  account number मिल जायेगा | यही information आप के register मोबाइल नंबर पर send कर दी जाती  है |

इसके बाद आप ' go to home' पर  क्लिक करे |













easily and secure transfer money
अब लॉग इन पर क्लिक करे | यहाँ   account number , customer id ,date of birth ,और अपना मोबाइल नंबर  और उसके बाद  'register' पर क्लिक करेंगे |









mobile bankingपेज खुलने के बाद साइड  की तरह दिखेगा यहाँ आप 4 नंबर का MPIN बनायेंगे | आगे आप जब भी लॉग इन करेंगे तो आप को account number , customer id डालने की जरुरत नहीं पड़ेगी |आप बस MPIN डालेंगे और लॉग इन हो जायेंगे |

4 नंबर का MPIN डालने के बाद 'SET MPIN' पर क्लिक करेंगे आप के मोबाइल नंबर पर otp आएगा उसे डालेंगे और submit करेंगे |otp डालते ही आप का REGISTRATION SUCCESSFUL हो जायेगा |

अब आप MPIN डालेंगे और लॉग इन हो जायेंगे |


IPPB MOBILE BANKING के  अन्य सेवाए :- 

mobile rechage,water bill
इसमें   पैसे आप ऑनलाइन या पोस्ट ऑफिस जाकर भी डाल सकते है  और अपना STATMENTS देख सकते है और आप send money से किसी को पैसा  देना चाहे तो उसे ऑनलाइन भेज सकते है |

आप यहाँ से बिजली का बिल , मोबाइल रिचार्ज ,लैंडलाइन फ़ोन का रिचार्ज या फिर DHT रिचार्ज , गैस की बुकिंग कर सकते है , पानी का बिल पे कर सकते है |


टोल फ्री नंबर :-

 अगर आप को कोई भी समस्या आती है तो आप टोल फ्री नंबर पर call कर सकते है | टोल फ्री नंबर 155299 .

                                                       
facebookinstagram

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

please do not enter any spam link in the comments box.