Home » , » लर्नर लाइसेंस ऑनलाइन डाउनलोड करे download online learner license

लर्नर लाइसेंस ऑनलाइन डाउनलोड करे download online learner license

download ड्राइविंग licenseपिछले पोस्ट में मैंने बताया था की आप ऑनलाइन learning license के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है ऑनलाइन learning license अप्लाई करने के बाद आपको  RTO ऑफिस जाना होता है  RTO में आप का एक टेस्ट होता है उस टेस्ट में ट्राफिक रूल से जुसे कुछ सवाल पूछे जाते है और उस टेस्ट को पास करने के बाद आप का learning license जरी कर दिया जाता है|

जिसको आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है सो आज के इस पोस्ट में मै आप को बताने वाला हूँ की कैसे learning license के जरी होने केबाद कैसे आप डाउनलोड  कर सकते है तो चलिए जानते है --


DOWNLOAD LEARNER LICENSE :-


learning license के लिए ऑनलाइन कैसे DOWNLOAD करते है वो हम जन लेते है |अपनी कंप्यूटर या  मोबाइल के एक बरोउजेर (chrome,Mozilla fire,या कोई और ) खोलेंगे और बरोउजेर में टाइप करेंगे privahan.gov.in |

up learning license
तो आप के पास ऊपर की तरह विंडो खुलेगा | इसमे आप को दो आप्शन मिलेगा एक " vehicle registration related services"और दूसरा "driving license related services" तो आप driving license related services पर क्लिक करेंगे |

learner license
एक नया टैब open होगा | यहाँ आप को state चुनना होगा की आप किस state से driving license बनवा रहे  है मन लीजिये आप उत्तर प्रदेश से license बनवा  रहे  है तो उत्तर प्रदेश पर क्लिक करेंगे |

download learning license
एक नया टैब open होगा | और यहाँ पर लेफ्ट साइड में बहुत सारे आप्शन दिए है इसमें एक आप्शन दिया गया है  Print license details . आप इसपर क्लिक करेंगे तो तीन आप्शन आएगा | जिसमे पहला आप्शन होगा Print learner license का | आप इस पर क्लिक करेंगे |

apply online learning license
एक नया  टैब open होगा | सबसे ऊपर नीले बॉक्स को जिसपर proceed लिखा है क्लिक करेंगे |

download driving license
new टैब open होगा उपर की तरह | यहाँ आप अपना "application number" डालेंगे  जो learning license अप्लाई करते समय मिला था | और अपना date of birth डाल कर "submit" पर क्लिक करेंगे |

driving license
new टैब open होगा | यहाँ पर आप का नाम ,आपके पिता का नाम ,learner license नंबर ,और किस केटेगरी का learner license है यानि two wheeler या four wheeler अथवा दोनों के लिए  लिखा होता है |

learner license को print करने के लिए जहा आप का नाम ,पिता का नाम दिया है उसी लाइन में आगे print लिखा होगा | आप print पर क्लिक करके उसे pdf फॉर्मेट में डाउनलोड कर लेंगे |

आप learner license को open करेंगे आप को सारी जानकारी डी रहती है |

नोट :- 

learner license की वैलिडिटी 6 महीने की होती है |

learner license पर आप ड्राइविंग कर सकते है लेकिन condition ये होती है की ड्राइविंग करते समय आप के साथ में एक driving license धारक होना चाहिए |

learning license download
learner license के नीचे इसकी वैलिडिटी दी रहती है | आप को ड्राइविंग license के लिए अप्लाई इस वैलिडिटी के एक्सपायर होने से पहले करनी होती है |

learning  license के लिए कैसे अप्लाई करते है मैंने अपने वेबसाइट पर डाल रखी है आप मेरे नीचे दिए हुए लिंक पर जाकर देख सकते है |

तो इस तरह से learner license डाउनलोड करके अपने प्रिंटर से निकल सकते है या फिर मोबाइल में save करके बहार निकलवा सकते है |

learning license और driving license के लिए अप्लाई कसे करते है जानने के लिए CLICK HERE

अगर आप को ये जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने सोशल नेटवर्क पर शेयर करे और फॉर्म भरते समय कोई बात समझ में न आये तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करे या contact us में हमसे contact करे |

                               

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

please do not enter any spam link in the comments box.