Home » , » ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन बिना किसी एजेंट के online driving license without agent

ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन बिना किसी एजेंट के online driving license without agent

apply online driving license
Indian driving license
बिना ड्राइविंग लाइसेंस के अब ड्राइविंग करने पर आप को 5000 रुपये का जुरमाना भरना पड़ेगा  जबकि आप एक नया ड्राइविंग लाइसेंस 1500 से 2000 रुपये में बनवा सकते है | अब आप के ऊपर है की आप हर बार 5000 हजार रूपये का जुरमाना भरना चाहते है या फिर 1500 से 2000 रूपये में अपना ड्राइविंग लाइसेंस  बनवाना चाहते है |

अगर आप एक नया ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते है तो ये पोस्ट आप के लिए काफी हेल्फ फुल रहेगा | ये एक कम्पलीट पोस्ट है ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का इसके बाद आप को कही और से जानकारी लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी इसको पढने के बाद आप खुद से ही ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते है बिना किसी एजेन्ट के चक्कर में पड़े |आप को किसी एजेंट के चक्कर में नहीं पड़ना |


ड्राइविंग लाइसेंस कौन बनवा सकता है(who make driving license) :-

पहले हम बात करते है की ड्राइविंग लाइसेंस कौन बनवा सकता है |ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आप की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए जबकि ट्रांस्फोर्ट का ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आप की आयु कम से कम 20 साल होनी चाहिए |


ड्राइविंग लाइसेंस के लिए डाक्यूमेंट्स (documents for driving license):-

अगर बात करे डाक्यूमेंट्स की तो आप को सिर्फ तीन तरह के डाक्यूमेंट्स देने है |

  1. एक तो आप को  form-1 भरना है जिसका लिंक मै आप को दे रहा हूँ |  (CLICK HERE)ये आप को फॉर्म भरते समय अपलोड करना है | 
  2. दूसरा आप को आयु प्रमाण पत्र देना हैं |  आयु प्रमाण पत्र में आप अपना आधार ,पैन कार्ड ,जन्म प्रमाण पत्र ,कोई मार्कशीट लगा सकते है |
  3. तीसरा आप को एक address प्रूव देना है जिसमे आप अपना  Votar ID कार्ड ,पासपोर्ट ,या आधार कार्ड या कोई भी address प्रूव लगा सकते है |



ड्राइविंग लाइसेंस फीस(fees for driving license) :-

अगर बात करे ड्राइविंग लाइसेंस के फीस की तो पहले आप को learning लाइसेंस बनवाना होता है उसके बाद आप को ड्राइविंग लाइसेंस  के लिए अप्लाई करना होता है |

learning लाइसेंस में आप को two wheeler के लिए 200 रूपये प्लस four wheeler के लिए  200 रूपये फीस देनी होती है मतलब आप को learning लाइसेंस के लिए कुल 400 रूपये देने होते है |अगर आप सिर्फ two wheeler  बनवाते है तो सिर्फ 200 रूपये देने होते है |

इसके आलावा form-1 पर किसी doctor के signature कराने होते है जिसके लिए doctor आप से 100 या 200 रूपये ले सकता है या आप फ्री में करा सकते है तो करा ले आपका पैसा बच जायेगा | तो टोटल 500 या 600 रूपये में learning license बन जाता है |


Learning license :-

अगर बात करे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के prosses के बारे में  तो पहले आप को  learning license के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होता है | डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होते है ,पेमेंट करना होता है और एक तारीख(appointment) लेनी होती है ,तारीख के दिन आप को RTO जाना होता है वहा पर आपका learning टेस्ट होता है  जिसमे आप से ट्रैफिक साइंस से जुड़े सवाल पूछे जाते है की किस साइन का क्या मतलब होता है |


इस टेस्ट को पास करने के बाद आप को learning license मिल जाता है जिससे आप ड्राइविंग कर सकते है | learning license बन्ने के एक महीने के बाद ,6 महीने के पहले आप को ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करना होता है जिसका ऊपर की तरह prosses होता है |आप को ऑनलाइन अप्लाई करना होता है ,डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होते है ,और 900 रूपये का पेमेंट करना होता है और एक तारीख लेनी होती हैं |

और तारीख के दिन RTO जाते है वहा पर आप का learning टेस्ट होता है | और 15 दिन के अन्दर अन्दर ड्राइविंग लाइसेंस सीधे आप के घर के पते पर पोस्ट द्वारा भेज दिया जाता है |



learning license अप्लाई  ऑनलाइन :-

learning license के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करते है वो हम जन लेते है |अपनी कंप्यूटर या  मोबाइल के एक बरोउजेर (chrome,Mozilla fire,या कोई और ) खोलेंगे और बरोउजेर में टाइप करेंगे privahan.gov.in |
make driving license

तो आप के पास ऊपर की तरह विंडो खुलेगा | इसमे आप को दो आप्शन मिलेगा एक " vehicle registrtion related services"और दूसरा "driving license related services" तो आप driving license related services पर क्लिक करेंगे |
download driving license

एक नया टैब open होगा | यहाँ आप को state चुनना होगा की आप किस state से driving license बनवाना चाहते है मन लीजिये आप उत्तर प्रदेश से license बनवाना चाहते है तो उत्तर प्रदेश पर क्लिक करेंगे |
who can make driving license

एक नया टैब open होगा | driving license बनवाने के लिए आप को पहले learning license बनवाना होता है तो पहले आप लेफ्ट साइड में  new learning license पर क्लिक करेंगे |
information about driving license

ऊपर की तरह new टैब open होगा ,आप के सामने learning license बनवाने के लिए क्या क्या करना होगा वो लिस्ट सामने आ जायेगा अब आप continue पर क्लिक करेंगे |
RTO office

आप के सामने ऊपर की तरह new टैब open होगा ,इसमें सबसे ऊपर सेलेक्ट का आप्शन है जिसमे diplomats,foreigner,physically challenged ,repatriate,refugees,ex-serviceman दिया है अगर आप पर इसमें से कोई लागु होता है तो सेलेक्ट करिए बरना छोड़ दीजिये |
यहाँ आप को तीन आप्शन और मिलेगा आप new learning license बनवाने वाले है तो पहला आप्शन चुनिए और submit पर क्लिक करे |
apply learning driving license

आप के सामने ऊपर की तरह new टैब open होगा | आप के सामने पूरा फॉर्म आ जायेगा इसे आप पूरी जानकारी के साथ सही सही भरेंगे | और फॉर्म भरने के बाद submit पर क्लिक करेंगे |
uttar pradesh driving license

आप के सामने ऊपर की तरह acknowledgement स्लिप आ जाएगी इसके साथ आप को मोबाइल पर भी sms द्वारा भेज दिया जाता है |आप चाहे तो acknowledgement स्लिप को save कर सकते है इसके लिए "print acknowledgement" पर क्लिक करेंगे और pdf में save कर लेंगे |उसके बाद सबसे नीचे "next" पर क्लिक करेंगे |
transport driving license

क्लिक करते ही ऊपर की तरह टैब खुलेगा इसमें दिखायेगा की आप ने एक स्टेप पूरा कर लिया है अब procced पर क्लिक करेंगे |


अब आपको तीन प्रूव submit करने है ऊपर की फोटो में दिखये गए सेक्शन में जाकर | पहले age proof अपलोड करेंगे ,उसके बाद address proof और उसके बाद form 1(self declairation).form 1 को download करने का लिंक मैंने ऊपर दिया है उसे पहले तैयार कर ले |


सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद आप को ऊपर की तरह save के सामने सही का ट्रिक लगा दिखायी देगा उसके बाद आप "next" पर क्लिक करेंगे |
अब आप ने दो स्टेप पुरे कर लिए है ,अगले स्टेप में आप को फोटो और signature अपलोड करना होगा |अगला स्टेप पूरा करने के लिए procced पर क्लिक करेंगे |


यह ध्यान देने वाली बात है की फोटो और signature 10 kb से  20 kb के बिच होना चाहिए  | फोटो और signature अपलोड करने के बाद  "save photo and signature image files" पर क्लिक करेंगे  |
तीसरा स्टेप पूरा हो जायेगा अब आप को फीस पेमेंट करनी होगी उसके लिए procced पर क्लिक करेंगे |


यहाँ आप को पता चल जायेगा की आप को कितना पेमेंट करना यानि अगर आप ने two wheeler चुना है तो 200 रूपये या two wheeler और four wheeler दोनों चुना है तो 400 रुपये  देना होगा |अपना पेमेंट gateway चुन कर पेमेंट करे |


और पेमेंट करने के बाद payment recipient पर क्लिक कर के पेमेंट proof अपने पास रख लेंगे |


इतना सब करने के बाद अब आप एक तारीख लेंगे इसके लिए लेफ्ट में अपॉइंटमेंट पर क्लिक करके learner license पर क्लिक करेंगे |
online payment

ऊपर की तरह टैब खुलेगा ,यहाँ पर सारथि service चुनेंगे अपना application नंबर डालेंगे,अपना date of birth डालेंगे और वेरिफिकेशन code डालेंगे और submit पर क्लिक करेंगे |
आप के मोबाइल पर एक opt आयेगे उसे भरेंगे और submit करेंगे |
rto challan

ऊपर की तरह टैब खुलेगा यहाँ आप को खुछ करना नहीं है सीधे procced पर क्लिक करना है |


एक नया टैब खुलेगा यहाँ आप अपने लिए एक तारीख book करेंगे |यहाँ आप एक बात और जन ले की कलेंडर में red वाला तारीख पहले से book है और blue वाले तारीख को holiday है अतः आप green वाले तारीख पर क्लीक करके अपॉइंटमेंट यानि तारीख ले सकते है |


जिस तारीख को अपॉइंटमेंट लेना है उस तारीख पर क्लीक करेंगे | क्लिक करते ही आप को पता चलेगा की कितनी जगह खाली है | उसी बिंदु को ट्रिक करेंगे और उसके बाद "bookslot" पर क्लीक करेंगे |


ऊपर की तरह एक स्लॉट आएगी उसे चेक करेंगे |चेक करने के बाद confirm to bookslot पर क्लीक करेंगे नहीं तो back करके कोई और तारीख चुनेंगे और confirm to bookslot पर क्लीक करेंगे |


अब आप की अपॉइंटमेंट तय हो जाएगी |इसमें लिखा होता है की आप अपने टाइम से एक घंटे पहले पहुचे | अब आप अपना अपॉइंटमेंट स्लिप print करेंगे |इसके लिए print पर क्लीक करेंगे और स्लिप pdf में print करेंगे |


finally फॉर्म फिल करने के बाद आप download forms पर क्लीक करके print application form पर क्लिक करेंगे |


new टैब खुलेगा  ऊपर की तरह यहाँ अपना application नंबर और date of birth डालनी होगी और उसके बाद submit पर क्लिक करेंगे |फॉर्म डाउनलोड हो जायेगा | और इसको save कर लेंगे |
इसको print करके बहार निकालेंगे |इसमें कुछ सवाल पूछे गए है उनके yes या no कर देने है उसके बाद


इसपर किसी doctor का signature और स्टाम्प लगवाना है |



RTO क्या क्या ले के जाना है :-


  1. जो आप ने फॉर्म भरने के बाद print किया है और doctor के signature लिए है वो डाक्यूमेंट्स ले जाना है |
  2. अपॉइंटमेंट स्लिप  ले के जाना है |
  3. फीस स्लिप भी ले जाना है जो आप ने ऑनलाइन पेमेंट की हैं |
  4. आयु प्रमाण पत्र 
  5. address proof 
  6. आधार कार्ड 

Driving license:-

इसके बाद एक महीने के बाद इसी वेबसाइट से ड्राइविंग license के लिए अप्लाई करेंगे ,फीस पेमेंट करेंगे और एक अपॉइंटमेंट लेंगे और RTO ऑफिस जायेंगे फिर एक महीने के अंदर आपका ड्राइविंग license आप के घर के address पर पोस्ट द्वारा भेज दिया जायेगा |

विज्ञान सम्बंधित और जानकारी के लिए  CLICK HERE
कॉलेज /यूनिवर्सिटी  के ऑनलाइन फॉर्म के लिए CLICK HERE
लेटेस्ट नौकरी वैकेंशी की जानकारी के लिए  CLICK HERE

                                           

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

please do not enter any spam link in the comments box.