Home » , » वोटर आई डी ट्रान्सफर voter id card transfer

वोटर आई डी ट्रान्सफर voter id card transfer

Indian voter id card transferइस पोस्ट में हम आज जानेंगे की ऑनलाइन वोटर आई डी कार्ड को एक जगह से दूसरी जगह पर शिप्ट कैसे कराया जाता है उदहारण के लिए अगर आप गोरखपुर के है तो आप वही वोट डालते है लेकिन अगर उसके बाद आप किसी दूसरी जगह पर जैसे की कानपूर शिप्ट हो जाते है आप कानपूर में वोट नहीं डाल सकते जब तक की आप अपने वोटर कार्ड को गोरखपुर से कानपूर में शिप्ट न करा ले |


एक बार आप का वोटर कार्ड कानपूर में शिप्ट हो जाने के बाद उसपर पूरा एड्रेस कानपूर का आएगा और उससे आप कानपूर में वोट कार्ड से वोट दल सकते है | इस पोस्ट में मै आप को details में बताने वाला हु की कैसे आप अपने वोटर आई डी कार्ड को एक जगह से दुसरे जगह पर शिप्ट करा सकते है तो चलिए जानते है |



जरुरी डाक्यूमेंट्स(documents) :-



  1. एक पासपोर्ट साइज़ की फोटो | फोटो का फॉर्मेट jpg ,png,jpeg और 2 mb से कम होना चाहिए |
  2. आयु प्रमाण पत्र | आयु प्रमाण पत्र में आप birth सर्टिफिकेट ,मार्कशीट क्लास 10 or 8 ,इंडियन पासपोर्ट ,pan कार्ड ,ड्राइविंग license ,आधार कार्ड |  आयु प्रमाण पत्र का फॉर्मेट jpg ,png,jpeg और 2 mb से कम होना चाहिए |
  3. एड्रेस प्रूफ आप जहा शिप्ट होंगे | निवास में आप ,इंडियन पासपोर्ट ,ड्राइविंग license ,आधार कार्ड ,बैंक कर्रेंट पासबुक ,पानी बिल ,इलेक्ट्रिसिटी बिल ,गैस कनेक्शन बिल | एड्रेस प्रूफ का फॉर्मेट jpg ,png,jpeg और 2 mb से कम होना चाहिए |




ऑनलाइन ट्रान्सफर करने का प्रोसेस(online transfer process ):-


अपनी कंप्यूटर या  मोबाइल के एक बरोउजेर (chrome,Mozilla fire,या कोई और ) खोलेंगे और बरोउजेर में टाइप करेंगे nvsp.in |

transfer voter id
तो आप के सामने  ऊपर की तरह विंडो खुलेगा राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल | यहाँ पर आप को सबसे पहले लॉग इन या register करना होगा |इसके लिए आप को लेफ्ट साइड में  login/register पर क्लिक करना होगा |

online transfer voter id
अगर आप ने पहले से अकाउंट बनाया हुआ हैं तो आप मोबाइल और पासवर्ड डालकर लॉग इन पर क्लिक करे लेकिन अगर आप new है तो  don't have account,register as a new user पर क्लिक करेंगे

online transfer voter id card
विंडो खुलने के बाद आप अपना मोबाइल नंबर डालेंगे और कैप्चा भरेंगे और send otp पर क्लिक करेंगे |आप के पास otp आएगा  उसे नीचे भरेंगे और वरिफाई करेंगे |

अगर आप new वोटर आईडी कार्ड बनवाना चाहते है तो I don,t have epic number पर क्लिक कर के नया वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते है 

उसके बाद आप epic number यानि वोटर आई डी कार्ड नंबर डालेंगे ,ईमेल,पासवर्ड,और confirm पासवर्ड डालकर register पर क्लिक करेंगे | आप का अकाउंट बन जायेगा फिर आप लॉग इन पर क्लिक करके मोबाइल नंबर और पासवर्ड डाल कर लॉग इन हो जायेंगे |

register online voter id card
लॉग इन होने के बाद आप को राईट साइड में एक forms का आप्शन  मिल जायेगा उस पर क्लिक करेंगे |

voter id
एक new टैब open हो जाएगी यहाँ पर आप को सारे forms मिल जायेंगे | अभी आपको  अपने वोटर आई डी कार्ड को शिप्ट करना है किसी दुसरे एड्रेस पर  तो आप प्रारूप 6 या form6 भरेंगे | तो आप  प्रारूप 6 या form6 पर क्लिक करेंगे |

election voter id card
form 6 open हो जायेगा | पहले आप अपनी भाषा चुन ले की आप किस भाषा में फॉर्म  देखना चाह्ते है | यहाँ आप अपनी सारी  जानकारी सही सही भरेंगे और डाक्यूमेंट्स अपलोड करेंगे |
up election voter card

फॉर्म भरने के बाद कैप्चा भरेंगे और फिर preview & submit पर क्लिक करेंगे |
आप के सामने आप की फॉर्म का रिव्यु आ जायेगा आप यहाँ अपने द्वारा भरे गए फॉर्म को एक बार अच्छे से जाँच ले अगर कोई मिस्टेक है तो नीचे back पर क्लिक करे और यदि सही है तो submit पर क्लिक करे |

voter id card
आप का फॉर्म submit हो जायेगा और आप को एक रेफरेंस आई डी दी जाएगी | इस रेफरेंस आई डी से आप बाद में चेक कर सकते है की आप के वोटर आई डी कार्ड का स्टेटस क्या है |
चेक करने के लिए track status पर क्लिक करेंगे या फिर आप nvsp.in पर आयेंगे और track application status पर क्लिक करेंगे |
new टैब open होगा यहाँ पर आप अपनी रेफरेंस आई डी डालेंगे और track status पर क्लिक करेंगे |

online register voter id card
यहाँ से आप को पता चल जायेगा की आप के नए वोटर आई डी कार्ड का status क्या है |


एक बार अगर आप का वोटर आई डी कार्ड accept हो जाता हैं तो उसके बाद आप को नया वोटर कार्ड आप के नए पते  पर by post भेज दिया जाता है |


तो इस तरह से आप एक जगह से दुसरे जगह जाते है तो अपना वोटर कार्ड शिप्ट करा सकते है |

नोट :-अगर आप को ये जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने सोशल नेटवर्क पर शेयर करे और फॉर्म भरते समय कोई बात समझ में न आये तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करे या contact us में हमसे contact करे |


                             

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

please do not enter any spam link in the comments box.