Home » » seo क्या है (what is seo )

seo क्या है (what is seo )

seo यानि सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन ! ये क्या होता है भाई ?

अगर आप ने वेबसाइट या ब्लॉग बनायीं है और उसपर आ नहीं रहा है ट्रैफिक या विसिटर या आप को व्यू नहीं मिल रहा  है तो seo कैसे आप की मदत कर सकता है अच्छी खासी विजिटर बढ़ने के लिए
how to do seo,on page seo


क्या मै घर बैठे seo सिख सकता हूँ ? सरे प्रॉब्लम क्लियर होंगे इसी ब्लॉग पोस्ट में |

seo=search engine optimization आप सोच रहे होंगे की मैंने तो फुल फॉर्म बताया है तो आप कहोगे की भाई मुझे समझा दो की seo होता क्या है तो चलिए आप को समझाता हूँ की होता क्या है ?

तो चलिए आप मन लीजिये की आप ने एक वेबसाइट या ब्लॉग देवोलोप की और वेबसाइट या ब्लॉग पर कोई पोस्ट या ब्लॉग लिखा और पोस्ट किया अब आप उसको world में फैलायेंगे कैसे ?

इन द सेन्स आप इन्टरनेट पर फैलायेंगे कैसे क्या आप तक कोई आएगा आप का ब्लॉग पढने या वेबसाइट विजिट करने....... नहीं ना ?तो इसको फैलाने का ३ तरीका है

१-facebook


आप facebook पर अपने वेबसाइट के बारे में यार दोस्तों को बताओ उनको अपने वेबसाइट का लिंक शेयर करो और कहो की मेरे पोस्ट या ब्लॉग को पढो उसपर क्लिक करो थोड़ा टाइम स्पेंड करो लाइक करो और कमेंट करो
what is seo ,seo
search engine optimization

पर इससे क्या होगा २०० या ३०० लोग आयेंगे विजिट करेंगे और चले जायेंगे इसमें भी अगर आपके पोस्ट या ब्लॉग में इंटरेस्ट आया तो दोबारा विजिट करेंगे बरना फिर कभी आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पोस्ट पर विजिट नहीं करेंगे

२-advertisement 


दूसरा रास्ता है advertising आप facebook पर advertise वाले आप्शन में अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का ऐड लगाओ  , youtube में अपने वेबसाइट या ब्लॉग का ऐड चलाओ , फिर गूगल पर अपने ऐड लगाओ या किसी पोपुलर वेबसाइट या ब्लॉग को अपने ब्लॉग का लिंक लगाने को कहो  इन सब की सहायता ले सकते है पर इसमें दिक्कत ये है की इसमें पैसा बहुत ज्यादा खर्च होगा जो हम जैसे छोटे स्टार्टर उसपर कम नहीं कर पाएंगे

३-organic search


आर्गेनिक सर्च से आप मिलियंस हिट्स या व्यूज अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर ला सकते है मै बताता हूँ कैसे
मान लीजिये आप को कुछ चीजे इन्टरनेट पर सर्च करना है तो आप क्या करोगे |

आप सबसे पहले किसी सर्च engine पर जाओगे जैसे google.com,yahoo.com और फिर अपने चीज से सम्बंधित कोई शब्द या वर्ड लिखोगे

अपने चीज को ढूढने के लिए जिन शब्दों या वर्ड का स्तेमाल आप ने किया है यही keywords है मन लिया की आप ने सर्च किया की "seo क्या है" अब गूगल की जिम्मेदारी बनती है की इससे रिलेटेड जितनी वेबसाइट या ब्लॉग है वो आप को दिखाए |

अब गूगल ये लिस्ट बनता कैसे है तो यही पर आता है seo का उपयोग .............................

हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट का seo कैसे करे की ये जो सर्च engine है अपने ब्लॉग या वेबसाइट को सर्च रिजल्ट  लिस्ट में सबसे टॉप पर लाये या उस पर्टिकुलर keywords पर मेरी वेबसाइट या ब्लॉग सबसे पहले दिखाये |

seo पर बहुत सारी वेबसाइट है जो कहती है की मुझे इतना दो मै आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को रैंक करवा दूंगा |बहुत सारी कंपनी भी है जो पैसा ले के seo सिखाती है लेकिन मै कहूँगा की आप seo घर पर भी सिख सकते हो अगर आप ने पैसा दे के सिखा और वो आप के कम नहीं आय तो आप सर पकड़ लोगे |

 क्योकि गूगल बहुत स्मार्ट है जरुरी नहीं की आज आप को जो सिखा दिया गया  वही पैटर्न हमेश रहेगा गूगल इसको हमेश अपडेट करता रहता है कोन सी ट्रिक किसको रैंक करा दे पता नहीं |

अगर कोई गूगल को समझ जाता तो क्या वह अपनी वेबसाइट को हमेशा के लिए रैंक नहीं करवा लेता लेकिन एसा नहीं होता है एक keywords पर कभी किसी और की वेबसाइट तो कभी किसी और की वेबसाइट रैंक करती रहती है 

 seo कैसे करे:-


seo दो तरह से करते है पहला on page seo और दूसरा  off page seo
on page seo ,off page seo
seo setting 

१ -on page seo:-


on पेज seo का मतलब है आप अपने title,url पोस्ट में ऐसा क्या करे की गूगल आपके पोस्ट या ब्लॉग को आसानी से  ढूढ़ सके आईये डिटेल्स में समझ लेते है

subject या niche :-


सबसे पहले आप को niche सेलेक्ट करना होगा की आप किस पर कम कर सकते है जैसे की साइंस के बारे में ,एजुकेशन के बारे में ,सायरी लिखना है या आपको किस चीज में सबसे ज्यादा इंटरेस्ट है |

keywords:-


सबसे पहले तो आप को अपने niche से related keywords को ढूढना है की आप को किस keywords पर गूगल में रैंक करना है उसे अपने ब्लॉग में कई तरह से लगाये | keywords ढूढने के  लिए मैंने पहले से ब्लॉग लिख रखा है की फ्री में keywords कैसे ढूढे और किस टूल्स का उपयोग करे उस ब्लॉग को पढने के लिए लिंक पर क्लीक करे

click here 


blog title:-


आप अपने ब्लॉग से related छोटा और यूनिक title  रखिये किसी और के title से मेल न खा रहा हो वरना लोगो को कनफूजन होगा और आप के title को भूल जायेंगे जैसे मेरे ब्लॉग का नाम है " woootech"

url:-


आप अपना url ऐसा बनाये जो आपके title से मेल खाता हो ताकि लोगो को आसानी से याद रहे जैसे woootech.blogspot.com

content:-


उसके बाद आता है कंटेंट की आप लिख क्या रहे हो आप जो लिख रहे है वह कही से कॉपी पेस्ट तो नहीं है आप का कंटेंट यूनिक होना चाहिए सबसे अलग लोगो को हेल्प फुल होना चाहिए और अच्छे से लिखा होना चाहिये ताकि लोगो को समझ आये | आप चाहे तो कंटेंट को गूगल plagiarism checker में चेक कर सकते है |

post title:-


पोस्ट लिखते समय पोस्ट का title ऐसा लिखो जो एक keywords की तरह कम करे जैसे "seo क्या है ? "

post :-


पोस्ट लिखते समय हैडिंग ,सब-हैडिंग का इस्तेमाल करे और हो सके तो इसे भी keywords की तरह  इस्तेमाल करे

image :-


एक ब्लॉग में image का सबसे बड़ा योगदान है आप image के नाम में keywords का यूज़ करे उसके कैप्शन में कीवर्ड लगाये और उसके प्रॉपर्टीज में भी कीवर्ड डाले |

sharelink:-


अपने ब्लॉग में शेयर लिंक दे और ब्लॉग पेज पर ही अपने facebook या अन्य सोशल मीडिया का लिंक दे ताकि आप को लोग जान सके |

parmalink:-


parmalink बहुत ही जरुरी है आपके ब्लॉग पोस्ट के लिए यही तो url होता है जिससे लोग पहुचते है यही अपना सबसे अच्छा वाला keywords यूज़ करेंगे आप कुछ लिख रहे है | और उसका url क्या दे रहे हो |यही तो seo की सेटिंग है |

जैसे की मान  लो की मैंने seo पर आर्टिकल लिखा तो मै अपना url www.woootech.blogspot.com/what-is-seo/ दूंगा क्योकि लोगो का मेन कीवर्ड यही है की seo क्या है ?

और गूगल को ये keywords सर्च engine में मेरे पोस्ट में मिलते ही मेरे पोस्ट को दिखायेगा और लोग मेरे तक पहुचेंगे |

search description:-


सर्च डिस्क्रिप्शन में अपने पोस्ट के related जितने भी keywords हो सके लिख देंगे जैसे seo क्या है ,seo क्या होता है ,seo कैसे करते है और जो भी लगे की लोग इसे इस कीवर्ड से ढूढ़ते होंगे |

२-off page seo:- 


off पेज seo एक  ब्लॉग के लिए  बहुत ही सटीक तरीका है गूगल में रैंकिंग करने के लिए इससे गूगल को आप पर विश्वास बढ़ता है इसमें होता क्या है की आप अपने ब्लॉग का backlinks बनाते है |
backlinks ,what is backlinks
backlinks 

backlinks का मतलब आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट का लिंक किसी हाई अथोरिटी वेबसाइट या blogger को अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर लगाने के लिए कहते है इससे गूगल को लगेगा की इस ब्लॉग या वेबसाइट में कुछ है तभी तो हाई अथोरिटी वाला उसे रेफर कर रहा है |

आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट का backlinks जितना बनायेंगे उतना ही आप की वेबसाइट रैंक करेगी और लोगो तक पहुचेगी |आप backlinks  बहुत ज्याद भी मत बनाये बरना गूगल आप की साईट को बंद कर देगा |

मैंने अपने अनुभव से जो बता सकता था वो मैंने शेयर किये आप लोगो के साथ I hope की आप को समझ आ गया होगा |seo का मतलब अपने पोस्ट को keywords के साथ manipulateकरना है और अच्छा दिखने वाला पोस्ट लिखना है और अच्छे से सजाना है |

ताकि viewer और  रीडर एक बार आये तो आप की वेबसाइट को अच्छे से देखे |

                                      
facebookinstagram

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

please do not enter any spam link in the comments box.